UPPSC ने जारी किये PCS एग्जाम की नई तारीख, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

Fri 15-Nov-2024,05:55 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

UPPSC ने जारी किये PCS एग्जाम की नई तारीख, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा UPPSC PCS Exam
  • उम्मीदवार लंबे समय से आरओ और एआरओ परीक्षा को एक दिन में और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

  • अब नई तारीख की घोषणा की गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक होगी, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक दूसरी पाली में होगी।

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

UPPSC PCS Exam Date: यूपीएससी ने पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। 7 और 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 22 दिसंबर को दो पाली में आयोजित होने की घोषणा कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा की तारीख का नोटिस जारी करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को होने वाली PCS प्री परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थी इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पीसीएस प्री 7 व 8 दिसंबर को होना था और समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन 22 व 23 दिसंबर को होना था।

बता दें कि यूपीएससी प्री एग्जाम RO और ARO एक्जाम को एक ही दिन में आयोजित कराने और एक ही पाली में कराने के लिए लंबे समय से उम्मीदवार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद 14 नवंबर 2024 को यूपी सरकार ने कैंडीडेट्स की मांग को स्वीकार कर लिया इसके बाद 15 नवंबर यानि आज परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की गई। अब पीसीएस प्रीलिम्स एक्जाम एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन पहले ही जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कैंडीडेट्स लॉगिन पेज पर जाकर अपने पंजीकरण नंबर,  जन्मतिथि और अन्य विवरण की डिटेल्स का उपयोग करके यूपीपीएससी पीसीएस प्री एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।